महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 41वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया 78 विद्यार्थियों का सम्मान

( 1479 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Mar, 25 14:03

शबनम बानों

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 41वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया 78 विद्यार्थियों का सम्मान

उदयपुर । सिटी पेलेस उदयपुर के ऐतिहासिक जनाना महल के लक्ष्मी चौक में महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 41वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फाउण्डेशन के प्रबन्ध न्यासी महाराज कुमार साहिब डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगनाथजी एवं फाउण्डेशन के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड़ को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया और समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।

प्रभु श्री एकलिंगनाथ जी की प्रार्थना के पश्चात् महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ‘श्रीराम स्तुति’ प्रस्तुत की। तत्पश्चात् फाउण्डेशन के प्रबन्ध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सम्मान ग्रहण करने के लिए मंच संचालक ने भामाशाह सम्मान के 15, महाराणा राज सिंह सम्मान के 17 तथा महाराणा फतह सिंह सम्मान के 46 विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया, जिन्हें मेवाड़ ने सम्मान के तहत प्रमाण-पत्र, रुपये ग्यारह हजार एक की सम्मान राशि एवं मेडल प्रदान करते हुए फाउण्डेशन के कर्तव्यों का निर्वहन किया।

फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के निर्णयानुसार सम्मान समारोह में लगभग सभी ईको-फ्रेंडली उत्पाद ही उपयोग में लिये गये। जिनमें विद्यार्थियों को गाय के गोबर से तैयार करवाये गये पेपर के प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। फाउण्डेशन की ओर से ऐसे पेपर का उपयोग प्रतिवर्ष लाखों वृक्षों को कटने से बचाने और आने वाली पीढ़ी के लिये भी पर्यावरण प्रेम का संदेश है तो दूसरी ओर हम हमारी गोशालाओं को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

इस वर्ष महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 41वें सम्मान समारोह में महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर की छात्रा मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ ने समारोह में पधारें सभी अतिथियों का आभार-साधुवाद ज्ञापित किया और सम्मानित विद्यार्थियों को शिक्षा, खेलकूद व अन्य विषयों में अर्जित विशेष उपलब्धियों के लिए फाउण्डेशन की ओर से शुभकामनाएं प्रदान की।

समारोह का मंच संचालक गोपाल सोनी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.