अमरथून में मेगा पीटीएम सम्पन्न

( 10486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 25 18:03

शबनम बानों

अमरथून में मेगा पीटीएम सम्पन्न

बांसवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में राज्य सरकार ओर शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित मेघा पीटीएम  संस्था प्रधान अरुण व्यास की अध्यक्षता ओर अभिभावक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण लाल के मुख्य आतिथ्य शिक्षाविद कचरू लाल चरपोटा के विशिष्ठ आतिथ्य में  धूमधाम और समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

*सात दशक से विकास को तरसता विद्यालय अमरथून*
*अभिभावकों में आक्रोश*

मेघा पीटीएम में अभिभावकों ने नोडल अधीन विभिन्न स्कूलों में जर्जर भवन मरम्मत, MDM कक्ष खंडहर होने, बर्तन पुराने होने ओर मूत्रालय शौचालय नव निर्माण कार्य करने सहित प्रत्येक प्राथमिक सरकारी विद्यालयों दो  कक्षा कक्ष निर्माण करने और  राउमावि अमरथुन 1955 से स्थापित  स्कूल में 10 कक्षा कक्ष,5 लेब प्रयोगशाला निर्माण करने सहित अनेक बार मांग ओर प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने के बाद भी एनसीसी,एनएसएस योजना लागू करने में जनजाति बहुल इलाकों के प्रति भेदभाव करने का आरोप लगाया तो पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने समझाइश कर माहौल शान्त करने की कोशिश की और बताया कि बालिका सशक्तिकारण हेतु छात्रावास निर्माण, खेल स्टेडियम निर्माण सहित कई प्रस्ताव बांसवाड़ा संस्थापक वीर राजा बांसिया चरपोटा के पैनोरमा निर्माण में होने की संभावना है।

*शैक्षिक नवाचार सुधि लेखनी में अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण*

समारोह के प्रारम्भ में  पारी प्रभारी नासिर अली अंसारी ने विद्यालय में अभिभावकों के शैक्षिक नवाचार सुधि लेखनी हेतु
कक्षा एक से आठ में भूमिका पर विशद् चर्चा कर बालक, अभिभावक,शिक्षण संसाधन के संयुक्त रूप से बच्चों केरियर निर्माण कार्यक्रम में त्रिवेणी संगम पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर समारोह में बोर्ड परीक्षा परिणाम गुणवत्ता युक्त प्राप्त करने हेतु वर्ष भर विद्यालय में शिक्षण सुचारु रूप से संपन्न करने हेतु मॉडल टेस्ट साप्ताहिक,पाक्षिक,मासिक, त्रैमासिक प्रति विद्यार्थियो पर कक्षा वार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ओर आधुनिक तकनीक द्वारा शिक्षण पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर समारोह को मुकेश पटेल , रकम चंद्र , रंगलाल, चुन्नी लाल दायमा शिशुपाल कामोल, गोविन्द डामोर, नारायण लाल निनामा, दिलीप मीणा, श्रीमति रिशा परमार, किरपा कुमारी,जीवन लाल निनामा, बदन लाल डामोर , अनूप मेहता, कपिल वर्मा पर्वत सिंह, हरिशंकर, मानसिंह, भेरूलाल डोडियार ,खुशपाल कटारा ,दयाशंकर चरपोटा, मयूर पड़ियार, श्रीमति रैना निनामा श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन खुश पाल कटारा और आभार प्रदर्शन नासिर अली अंसारी ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.