लालीवाव मठ में धर्मचेतना समागम - धर्म जागरण गतिविधियों में जुटने का आह्वान

( 11258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 25 19:02

महाकुंभ से लौटे पीठाधीश्वर एवं श्रृद्धालुओं का अभिनन्दन

लालीवाव मठ में धर्मचेतना समागम - धर्म जागरण गतिविधियों में जुटने का आह्वान

बांसवाड़ा/ऐतिहासिक एवं सिद्ध तपोभूमि लालीवाव मठ में लालीवाव पीठाधीश्वर श्रीमहंत हरिओमदास महाराज एवं भारतमाता मन्दिर के महंत श्री रामस्वरूप महाराज के सान्निध्य में धर्मचेतना समागम हुआ। इसमें उपस्थित श्रृद्धालुओं एवं लालीवाव मठ के शिष्यों ने हिस्सा लिया और महाकुंभ का समरसता संदेश जन-जन में संवहित करते हुए धर्म जागरण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पूंजीलाल गायरी सहित भाजपा नेताओं ओम पालीवाल, हकरू मईड़ा, प्रिंस कलाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र तेली सहित विभिन्न राजनैतिक दलों, समाजों, संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधि और मठ के शिष्य-शिष्याएं, अनुयायी तथा श्रृद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

सभी उपस्थित जनों ने महाकुंभ की ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और सभी अखाड़ों के आचार्यों एवं महामण्डलेश्वरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि सहस्राब्दी का विश्वरिकार्ड कायम करने वाला यह महाकुंभ युगों तक यादगार रहकर सनातन की कीर्तिगाथा प्रवाहित करता रहेगा।

महाकुंभ यात्रियों का स्वागत

इस दौरान् महाकुंभ से लौटे लालीवाव पीठाधीश्वर एवं भक्त परिवारों का उपस्थितजनों की ओर से अभिनन्दन किया गया।

लालीवाव मठ के प्रधान देवालय श्री पद्मनाभ मन्दिर सहित सभी देवालयों में में दैव प्रतिमाओं का मनोहारी श्रृंगार किया गया तथा विशेष धार्मिक अनुष्ठान, भजन कीर्तन एवं सामूहिक आरती के कार्यक्रम हुए जिनमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने हिस्सा लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.