स्मार्ट विलेज हींता में स्वच्छता जागरूकता अभियान

( 450 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 25 06:02

स्मार्ट विलेज हींता में स्वच्छता जागरूकता अभियान

(mohsina bano)

उदयपुर – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के स्मार्ट गांव हींता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जागरूकता दिवस मनाया गया। स्मार्ट विलेज समन्वयक डॉ. आर.एस. राठौड़ ने बताया कि ग्राम हींता का चयन राज्यपाल की स्मार्ट विलेज पहल के तहत किया गया है।

मात्स्यकी के एनएसएस के 40 छात्रों ने गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और अटल सेवा केंद्र परिसर की सफाई की। विद्यार्थियों ने स्वच्छता के नारे लगाए और गांव का भ्रमण किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई की गई।

कार्यक्रम में हुकम चंद मीणा ने एनएसएस स्वयंसेवकों के समाज में महत्व को रेखांकित किया और छात्रों से स्वच्छता के नारे लगवाए। ग्रामीणों और प्रगतिशील किसानों ने रैली का स्वागत किया और गांव को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.