उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गनाइजेशन कार्यालय का भव्य उद्घाटन

( 1159 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 25 11:02

उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गनाइजेशन कार्यालय का भव्य उद्घाटन

(mohsina bano)

उदयपुर : उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर 9 कन्याओं के करकमलों द्वारा प्रथम चरण प्रवेश संपन्न हुआ, जिनका नारायणी सेना द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस प्रांत प्रमुख श्रीवर्धन जी ने उपस्थित होकर प्रेरणादायी विचार साझा किए, जबकि श्री 1008 सुदर्शनाचार्य जी महाराज (गोपाल आश्रम, बड़ीसादड़ी) ने आशीर्वचन प्रदान किए।

समारोह में नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का विशेष सम्मान किया गया। उन्हें तलवारें, श्रीमद भगवद गीता एवं ट्रांसपोर्ट ऑर्गनाइजेशन की ओर से 5100 रुपये की फिक्स डिपॉजिट देकर सम्मानित किया गया।

संरक्षक पुष्पराज मेहता ने संगठन की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में हुए कार्यों का उल्लेख किया।

आरएसएस प्रांत प्रमुख श्रीवर्धन जी ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से राष्ट्रसेवा और मानवता का विकास होता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को संघ के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी।

श्री 1008 सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने सेवा और समर्पण के महत्व को रेखांकित करते हुए नरेंद्र सिंह राणावत के प्रेरणादायक व्यक्तित्व से सीख लेने की बात कही।

संस्थान के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह दवाणा ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यों की एकजुटता और समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया।

अंत में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत ने समस्त कार्यकारिणी का धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था के सतत विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।

इस उद्घाटन कार्यक्रम ने उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के भविष्य को एक नई दिशा प्रदान की और इसके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को साकार किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.