यूसीसीआई में बजट विश्लेषण संग चर्चा आयोजित

( 1062 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 25 06:02

यूसीसीआई में बजट विश्लेषण संग चर्चा आयोजित

(mohsina bano)

उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) द्वारा पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में "नए प्रत्यक्ष कर कोड, केंद्रीय एवं राज्य बजट 2025-26 का आलोचनात्मक विश्लेषण" विषय पर परिचर्चात्मक सेमिनार आयोजित किया गया। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट व चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय झंवर और जयपुर के वरिष्ठ कर सलाहकार निखिल तोतुका ने विषय विशेषज्ञ के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए।

यूसीसीआई अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि उदयपुर में खनिजों पर शोध हेतु "इंस्टीट्यूट ऑफ माइन्स" स्थापित करने के यूसीसीआई के सुझाव को सरकार ने अमल में लिया है। उद्योग क्षेत्र से संबंधित कई सुझावों को बजट में सम्मिलित कर मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को राहत दी गई है।

यूसीसीआई की फाइनेंस एवं टैक्सेशन सब-कमेटी के चेयरमैन सीए आशीष ओस्तवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए दोनों विशेषज्ञों का संक्षिप्त परिचय दिया।

सेमिनार में संजय झंवर ने "बिजनेस में वैल्थ कैसे बढ़ाई जाए" विषय पर स्लाइड शो के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बजट की तुलना में आर्थिक सर्वेक्षण पर अधिक ध्यान देना चाहिए। वर्तमान समय व्यवसाय और उद्योग के लिए स्वर्णिम काल है। भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही जापान व जर्मनी को पीछे छोड़ तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य प्रति व्यक्ति आय पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को नई पीढ़ी की क्रय शक्ति से गति मिलेगी।

वरिष्ठ कर सलाहकार निखिल तोतुका ने वित्त विधेयक 2025 में हुए मुख्य संशोधनों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार टैक्स नियमों को सरल बनाने की दिशा में कार्यरत है।

प्रश्नकाल में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अकाउंट्स एवं फाइनेंस से जुड़े वरिष्ठ प्रबंधक, मुख्य अधिशासी अधिकारी, आयात-निर्यात फर्मों, उद्यमियों, कर सलाहकारों एवं व्यापारिक फर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अंत में मानद महासचिव डॉ. पवन तलेसरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.