नेपाल चैंपियनशिप के लिए शिवम कुमार का चयन

( 17251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 25 06:02

नेपाल चैंपियनशिप के लिए शिवम कुमार का चयन

(mohsina bano)

वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा 2025 में अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस फेडरेशन ने भारतभर से उत्कृष्ट बॉडीबिल्डर्स और पावरलिफ्टर्स का चयन कर उन्हें प्रेरित किया है।

चयन प्रतियोगिता 23 फरवरी 2025 को संगम विहार, दिल्ली में आयोजित की गई, जिसमें पावरलिफ्टर शिवम कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता और नेपाल चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।

शिवम कुमार के अंतरराष्ट्रीय चयन से उनके परिवार, रिश्तेदारों और साथियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोच राकेश शर्मा को भी सभी ने बधाई दी। कोच राकेश शर्मा ने शिवम को और मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। उनके रिश्तेदारों और समर्थकों ने भव्य स्वागत कर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.