एमबी कॉलेज पूर्व छात्र परिषद स्नेह मिलन संपन्न

( 1207 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 25 06:02

एमबी कॉलेज पूर्व छात्र परिषद स्नेह मिलन संपन्न

(mohsina bano)

उदयपुर। एमबी कॉलेज पूर्व छात्र परिषद का मासिक स्नेह मिलन कॉलेज के विवेकानंद सभागार में डॉ. महिप भटनागर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। शुभारंभ डॉ. विमल शर्मा की सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके बाद विपिन गुप्ता ने संचालन करते हुए गत माह की बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सदन से अनुमोदन प्राप्त किया।

कॉलेज के शताब्दी वर्ष पर परिषद की स्मारिका हेतु संस्मरण साझा करने के आह्वान पर अनिल भटनागर, गजेंद्र कावडिया, विमल शर्मा, खूबी लाल सिंघवी सहित कई सदस्यों ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सुनाए। उन्होंने शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सौहार्दपूर्ण व्यवहार और प्रोत्साहन की सराहना की। महासचिव शांति लाल भंडारी ने परिषद की बढ़ती सक्रियता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

मुख्य संरक्षक पद के लिए स्व. हीरा लाल कटारिया के स्थान पर डॉ. कुंदन लाल कोठारी के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। गत माह जन्मदिन मनाने वाले सदस्यों सहित नवागत सदस्य महेंद्र कुमार जैन एवं इंदिरा जैन का तिलक-माला से स्वागत किया गया। श्री जैन 1975 में बी.कॉम कर सीए बने।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शिव रतन तिवारी ने कुम्भ पर कविता, अरुण भटनागर ने केदारनाथ विभीषिका पर शिव संवाद, चंद्र सिंह जैन ने भजन 'डिम डिम डंबरू बजावत', मंजू कुणावत ने 'नर शरीर अनमोल रे प्राणी', शारदा माहेश्वरी ने 'इक प्रेम की गंगा बहती है' प्रस्तुत किया। शांति लाल जैन ने स्त्री सम्मान पर काव्य पाठ किया, वहीं डॉ. महिप भटनागर ने हास्य चुटकुले सुनाए।

गत माह दिवंगत हुए सदस्यों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसके पश्चात् सभी ने स्नेह भोज का आनंद लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.