आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का सफल समापन

( 1035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 25 05:02

आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का सफल समापन

(mohsina bano)

उदयपुर। आरोग्य समिति एवं राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार, उदयपुर द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का समापन 26 फरवरी 2025 को हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस शिविर में जोड़ों के दर्द, घुटनों के दर्द, सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस, साइटिका, माइग्रेन, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एड़ी में दर्द, अनिद्रा और बालों की समस्याओं से पीड़ित सैकड़ों रोगियों ने भाग लिया एवं आयुर्वेदिक उपचारों से लाभ प्राप्त किया।

शिविर प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से रोगियों को राहत दी जा रही है। यह चिकित्सा वात, पित्त और कफ दोषों को संतुलित कर रोगों के मूल कारण को समाप्त करती है, जिससे दीर्घकालिक लाभ मिलता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ उठा सकें।

शिविर में कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, नस्य, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन और बस्तीकर्म सहित विभिन्न पंचकर्म उपचार किए गए। इनसे साइटिका, घुटनों के दर्द, सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस, माइग्रेन, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एड़ी दर्द और नींद की समस्याओं से पीड़ित रोगियों को विशेष लाभ प्राप्त हुआ। रोगियों ने आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इस पहल की सराहना की।

शिविर में डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. ज्योति सिंह देवल, डॉ. संजय सोनी, डॉ. कविता चौधरी सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएँ दीं। साथ ही वरिष्ठ नर्स इंदिरा डामोर, कम्पाउंडर कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, कन्हैयालाल नागदा, हेमंत पालीवाल, भगवती लाल लोधा, नर्स अंजना बारोट, रुक्मणि गायरी, परिचारक गजेन्द्र आमेटा, देवीलाल मेघवाल और लालू राम गमेती ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.