शिवरात्रि पर केदारेश्वर महादेव, छोटी उन्दरी में भंडारे का आयोजन

( 1180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Feb, 25 14:02

पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की

शिवरात्रि पर केदारेश्वर महादेव, छोटी उन्दरी में भंडारे का आयोजन

उदयपुर। तपसम्राट पूज्य केशुलाल जी म. की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की भांति महाशिवरात्रि के अवसर पर केदारेश्वर महादेव में केशवधाम सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष महेश बंब ने बताया कि इस अवसर पर पालियाखेड़ा, अलसीगढ़, पई, पीपलवास, बड़ी उंदरी, आड़, फांदा, चोकडिया, पोपल्टी सहित आसपास के गांवों से पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क जाँच शिविर में 230 भक्तों की थायराइड, शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच कर दवाइयां वितरित की गईं। इस सेवा में मोईन हुसैन व उनकी टीम ने योगदान दिया।

भंडारे के प्रमुख लाभार्थियों में दिनेश कुमार बंब, अनिल पोरवाल, शांतिलाल पामेचा, दिनेश चंडालिया एवं आरिफा सैफ शामिल रहे। मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. बी.एस. बंब उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुनील बापना, अशोक मादरेचा, कमलेश बंब, सीनियर एपीपी संगीता ढाबी, शैलेश मारू, अशोक लोढ़ा, दीपक जैन, जिनेन्द्र बापना, संदीप कंठालिया, रवि सोनी, धनलक्ष्मी जैन, विनीता तलेसरा, सरोज जैन एवं अधिवक्ता भुवनेश जोशी ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

महेश बंब ने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले 10 वर्षों से बच्चों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर बेसिक कंप्यूटर, टैली, फोटोशॉप, टाइपिंग, ऑटोकैड, कोरल एवं इंटरनेट कोर्स की जानकारी दी गई एवं इच्छुक बच्चों का कोर्स हेतु पंजीकरण किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.