मोकॉन-2025: उदयपुर में राष्ट्रीय चिकित्सा अधिवेशन आयोजित

( 793 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Feb, 25 11:02

मोकॉन-2025: उदयपुर में राष्ट्रीय चिकित्सा अधिवेशन आयोजित

(mohsina bano)

उदयपुर।

नेशनल मेडिकॉज ऑर्गेनाइजेशन (NMO) का 44वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन 1 एवं 2 मार्च 2025 को उदयपुर में आयोजित होगा। इस अधिवेशन में चिकित्सा विज्ञान में हुए बदलावों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। देशभर के ख्यातनाम चिकित्सक इसमें भाग लेंगे।

उद्घाटन और समापन समारोह

उद्घाटन सत्र 1 मार्च को आयोजित होगा, जिसमें राज्यपाल श्री हरिभाउ किशनराव बागड़े, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख श्री रमेश पप्पा और क्षेत्रीय संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल शामिल होंगे।
समापन सत्र 2 मार्च को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया के आतिथ्य में होगा।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

  • 1 मार्च:

    • सुबह 9:30 बजे विभिन्न हॉल में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए साइंटिफिक प्रेजेंटेशन
    • 11:00 बजे चिकित्सा कर्मियों पर हिंसा विषय पर पैनल डिस्कशन
    • दोपहर 12:30 बजे डॉ. अब्बाजी ठाटे व्याख्यान
    • अपराह्न 3:45 बजे एकेडमिक और क्लिनिकल प्रैक्टिस पर डॉ. सुजित धार का व्याख्यान
    • शाम 5:00 बजे उद्घाटन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
  • 2 मार्च:

    • सुबह 8:30 बजे जनरल बॉडी मीटिंग
    • 9:30 बजे विभिन्न हॉल में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेडिकल क्विज, डेंटल क्विज, ई-पोस्टर एवं रिसर्च मैथोडोलॉजी से जुड़े कार्यक्रम
    • 11:00 बजे वनवासी कल्याण आश्रम और NMO सेवा कार्यों पर विशेष सत्र
    • 11:45 बजे फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम
    • दोपहर 12:30 बजे समापन समारोह

तैयारियों में जुटी टीमें

अधिवेशन को सफल बनाने के लिए डॉ. राजेश मलिक, डॉ. नरेंद्र जोशी, डॉ. देवेन्द्र सरीन, डॉ. रामस्वरूप मालव, डॉ. प्रद्युम्न गोयल, डॉ. सुशील भाटी, डॉ. अनिल विश्नोई सहित कई विशेषज्ञों के नेतृत्व में टीमें कार्यरत हैं।

इस भव्य आयोजन से चिकित्सा क्षेत्र में नवीन संभावनाओं एवं चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श होगा, जिससे चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को नई दिशा मिलेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.