(mohsina bano)
भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता प्योर ईवी ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष ‘प्योर परफेक्ट 10’ रेफरल प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह कार्यक्रम आगामी शिवरात्रि, होली, उगादि और रमजान ईद जैसे त्योहारों के दौरान ग्राहक जुड़ाव बढ़ाने और ईवी अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है।
यह रेफरल प्रोग्राम 31 मार्च 2025 तक या स्टॉक उपलब्ध रहने तक मान्य रहेगा। इसमें मौजूदा और नए प्योर ईवी ग्राहक भाग ले सकते हैं और अपने परिजनों व मित्रों को रेफर कर ₹40,000 तक का कैशबैक कमा सकते हैं। प्रत्येक ग्राहक को 10 यूनिक रेफरल कोड प्राप्त होंगे, जिनके माध्यम से प्रत्येक सफल रेफरल पर ₹4,000 कैशबैक वाउचर मिलेगा।
इन वाउचर्स का उपयोग सर्विस, स्पेयर पार्ट्स, अपग्रेड, वाहन एक्सचेंज और बैटरी एक्सचेंज ऑफर में किया जा सकता है। ग्राहक इसे अपने मित्र या परिवार के सदस्य की प्योर ईवी खरीद पर सीधे छूट के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
प्योर ईवी के सह-संस्थापक और सीईओ श्री रोहित वडेरा ने कहा, "यह पहल ग्राहकों को उनके समर्थन और लॉयल्टी के लिए पुरस्कृत करने के साथ-साथ उन्हें अपने प्रियजनों के साथ प्योर ईवी अनुभव साझा करने का अवसर देती है। इससे न केवल आकर्षक कैशबैक लाभ मिलेगा, बल्कि ईवी अपनाने की गति भी बढ़ेगी।"
प्योर ईवी अपने ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध बनाने और सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।