सिस्टमेटिक लिटरेचर रिव्यू पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित

( 1230 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Feb, 25 06:02

सिस्टमेटिक लिटरेचर रिव्यू पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित

(mohsina bano)

मोहलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा सिस्टमेटिक लिटरेचर रिव्यू (SLR) पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में सरदार पटेल विश्वविद्यालय, आनंद, गुजरात की व्यवसाय अध्ययन विभाग की प्रो. कामिनी शाह को विशेषज्ञ वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।

प्रो. शाह ने सिस्टमेटिक लिटरेचर रिव्यू की अवधारणा, कार्यप्रणाली एवं अनुसंधान में इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह पद्धति शोध में मौजूदा ज्ञान को संश्लेषित करने, अनुसंधान में रिक्तियों की पहचान करने एवं शैक्षणिक योगदान को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

कार्यक्रम में वाणिज्य महाविद्यालय के शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया और सिस्टमेटिक लिटरेचर रिव्यू को लागू करने के सर्वोत्तम तरीकों पर चर्चा की। प्रो. बी. एल. वर्मा, डीन एवं संकाय अध्यक्ष, ने अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने में प्रणालीबद्ध समीक्षाओं के महत्व को रेखांकित किया और शोधार्थियों को इस पद्धति को अपनाने हेतु प्रेरित किया।

इस सत्र का संचालन डॉ. सचिन गुप्ता, सहायक आचार्य, व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा किया गया तथा अंत में डॉ. रेनू शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यह विशेषज्ञ सत्र शोधार्थियों के लिए एक समृद्ध अनुभव साबित हुआ, जिससे उनकी अनुसंधान पद्धतियों के प्रति रुचि विकसित हुई। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.