डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अब क्षत्रिय करणी सेना के ब्रांड एंबेसडर बने

( 663 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 25 14:02

शबनम बानों

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अब क्षत्रिय करणी सेना के ब्रांड एंबेसडर बने

उदयपुर | महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को क्षत्रिय करणी सेना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह की ब्रांड एंबेसडर के पद यह नियुक्ति क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने की है। इसके लिए डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने क्षत्रिय करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत का आभार व्यक्त किया है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि वे प्राचीनकाल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने क्षत्रिय समाज के सर्वांगीण विकास, संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस मुहिम से समाज के युवाओं को ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में जोड़ने का भी कार्य करें। बता दें, डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ वर्तमान में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक सदस्य भी हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.