सांसद सी.पी. जोशी बने याचिका समिति सभापति

( 1796 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 25 10:02

सांसद सी.पी. जोशी बने याचिका समिति सभापति

चित्तौड़गढ़ – राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी को लोकसभा की याचिका (पिटीशन) समिति का सभापति मनोनीत किया गया है। इस 15 सदस्यीय समिति में अन्य 14 सांसदों को सदस्य बनाया गया है, जिनमें एंटो एंटनी, मितेश पटेल बाकाभाई, सुखदेव भगत, राजू बिस्टा, गुरमीत सिंह, बस्तिपति नागराजू, डॉ. राजकुमार सांगवान, कमलजीत शेहरावत, मंजू शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, अभय कुमार सिन्हा और राजमोहन उन्नीथन शामिल हैं।

सांसद जोशी वर्तमान में संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति और ऊर्जा समिति के सदस्य हैं। पूर्व में वे बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 की संयुक्त समिति के सभापति भी रह चुके हैं।

याचिका समिति के सभापति बनाए जाने पर सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया

लोकसभा की याचिका समिति एक महत्वपूर्ण संसदीय समिति है, जिसका कार्य संसद में प्रस्तुत याचिकाओं पर विचार करना, संबंधित मंत्रालयों से राय लेना, रिपोर्ट तैयार करना और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.