(mohsina bano)
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में ओरल पैथोलॉजी डे के अवसर पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आयोजक ओरल पैथोलॉजिस्ट डॉ. जूही सोनी ने बताया कि इसका उद्देश्य डेंटल विद्यार्थियों को ओरल कैंसर और अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करना है, जिससे वे भविष्य में मरीजों को सही सलाह दे सकें और इस रोग की रोकथाम में योगदान कर सकें।
इस अवसर पर ऑन्कोपैथोलॉजिस्ट डॉ. कविता गुप्ता ने कहा कि आजकल युवाओं और बच्चों में कैंसर की बढ़ती समस्या चिंताजनक है, विशेष रूप से ओरल कैंसर, जो मुंह और जबड़े से संबंधित होता है। उन्होंने कैंसर की प्रारंभिक पहचान को बचाव का सबसे प्रभावी तरीका बताया।
डॉ. कविता ने विद्यार्थियों को ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान और नियमित ओरल चेकअप के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और तंबाकू व शराब से दूरी बनाने पर जोर दिया, जिससे इस बीमारी के खतरे को कम किया जा सके।
इस वर्कशॉप में पीडीसीआरसी के प्रिंसिपल डॉ. रवि कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। सभी विद्यार्थियों ने ओरल कैंसर के प्रति जागरूक रहने और इसके बचाव हेतु सतर्कता बरतने का संकल्प लिया।