रीट परीक्षा की तैयारियों पर जिला कलेक्टर की बैठक

( 404 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 25 08:02

रीट परीक्षा की तैयारियों पर जिला कलेक्टर की बैठक

(mohsina bano)

जैसलमेर। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने रीट परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी आयोजन के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में आयोजित बैठक में एरिया, जोनल अधिकारी एवं केंद्र पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए कि वे रीट परीक्षा के लिए जारी एसओपी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं जांचने के निर्देश दिए गए।

महत्वपूर्ण निर्देश:

🔹 परीक्षा तिथियां: 27 व 28 फरवरी, जिले में 13 परीक्षा केंद्र।
🔹 कुल परीक्षार्थी: 8202 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
🔹 समय सारणी:

  • 27 फरवरी: सुबह 10:00-12:30 (लेवल-1), दोपहर 3:00-5:30 (लेवल-2)।
  • 28 फरवरी: सुबह 10:30-12:30 (लेवल-2)।
    🔹 प्रवेश नियम: परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा समय से एक घंटे पहले बंद हो जाएगा। अभ्यर्थियों को दो घंटे पूर्व पहुंचने की सलाह।
    🔹 सत्यापन प्रक्रिया: पहली बार बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्निशन से परीक्षार्थियों का सत्यापन होगा। प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य।
    🔹 अनुचित साधनों पर सख्ती: राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत अनुचित साधनों के उपयोग पर आजीवन कारावास, ₹10 करोड़ तक जुर्माना और संपत्ति जब्ती का प्रावधान।

सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था:

📌 परीक्षा की निगरानी के लिए प्रत्येक केंद्र पर केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, फील्ड सुपरवाइजर और पेपर कॉर्डिनेटर तैनात रहेंगे।
📌 3 केंद्रों पर एक फ्लाइंग कम ओएमआर कॉर्डिनेटर, 5 केंद्रों पर एक जोनल अधिकारी और 10 केंद्रों पर एक एरिया अधिकारी नियुक्त होंगे।
📌 प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2-2 पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी तथा 2-2 होमगार्ड तैनात रहेंगे।
📌 प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों से प्रभावी निगरानी होगी।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन नरेंद्र पुरोहित, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामनिवास शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं केंद्र पर्यवेक्षक उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.