पीएमसीएच में लगा टाइम बैंक का निशुल्क मैडिकल कैंप

( 382 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Feb, 25 13:02

पीएमसीएच में लगा टाइम बैंक का निशुल्क मैडिकल कैंप

 टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया का निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप पीएमसीएच भीलों का बेदला में संपन्न हुआ, जिसमें 72 सदस्यों का निशुल्क मेडिकल चेकअप किया गया. 
ग्रुप एडमिन एके गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम में पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल, सीईओ शरद कोठारी का सभी ने अभिनंदन किया, जिनके आदेश से टाइम बैंक के सभी सदस्यों के सभी प्रकार के ब्लड व यूरिन के टेस्ट जिन में सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, किडनी, लिवर के सभी टेस्ट, थायरायड, एचबीए1सी  पुरूषों मे प्रोस्टेट केंसर जानने का टेस्ट पीएसए, विटामिन बी12 और विटामिन डी भी शामिल है निशुल्क किए गए. इसके अलावा सोनोग्राफी, एक्स-रे, महिलाओं में बढ़ती उम्र में स्तन केंसर की जांच का टेस्ट मैमोग्राफी, ईसीजी  इकोकार्डियोग्राम सहित एक परिवार के करीब 16000 रुपए के टेस्ट फ्री किए गए. पीएमसीएच के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. एमजी वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह अस्पताल 1100 बेड का है जिसमें 650 डॉक्टर एवं 1500 से अधिक अन्य स्टाफ मरीजों की सेवा के लिए लगे हुए हैं. यहां 7आईसीयू है, 19 मॉड्यूलर ओ टी है और दो कैथ लेब हैं. यहां सभी डिपार्टमेंट के नामचीन डॉक्टर मौजूद है जिनका कंसल्टेशन आदि सहित ज्यादातर इलाज फ्री है. 
मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर कर्नल बी कुमार ने अपने व्याख्यान में बताया की सादा जीवन व्यतीत करके हम बीमारी के दुष्चक्र से बच सकते हैं. उन्होंने सभी को मिलजुल कर हंसी-खुशी का जीवन जीने की सलाह दी. उन्होंने रोजाना व्यायाम एवं अनुशासित दिनचर्या जीने की सलाह दी. 
इस अवसर पर टाइम बैंक के नए सदस्यों का स्वागत किया गया. टाईम बैंक के स्टेट कोऑर्डिनेटर एम के माथुर ने बताया कि टाईम बैंक सीनियर सिटीजन को जरुरत पड़ने पर आपसी मदद प्रदान करने के लिए बनाया गया है. एड agamymediaudaipur@gmail.com मिन के के शर्मा ने पीएमसीएच प्रबंधन द्वारा सभी के लिए स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट और लजीज लंच की व्यवस्था की तारीफ की. शिविर संचालन में विक्रम पोखरना का सक्रिय योगदान रहा. अंत में धन्यवाद दीपक शुक्ला द्वारा दिया गया.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.