श्वेता औदिच्य को पीएचडी उपाधि, महिला नेतृत्व पर शोध

( 1160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Feb, 25 09:02

श्वेता औदिच्य को पीएचडी उपाधि, महिला नेतृत्व पर शोध

(mohsina bano)

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के व्यावसायिक प्रशासन विभाग से श्वेता औदिच्य को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। श्वेता ने "द बैरियर्स एंड इनेब्लर्स टू लीडरशिप डेवलपमेंट: ए क्रिटिकल स्टडी ऑफ़ वुमन लीडर्स फ्रॉम सिलेक्टेड फील्ड्स विथ स्पेशल रेफरेंस टू साउदर्न राजस्थान" विषय पर शोध किया।

यह शोध कार्य श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की प्रिंसिपल डॉ. दीप्ति भार्गव के निर्देशन में पूरा किया गया। अपने शोध में उन्होंने महिला नेतृत्व के विकास में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर गहन अध्ययन किया।

डॉ. श्वेता वर्तमान में प्राथमिक शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। उनके शोध में दक्षिणी राजस्थान की महिला नेतृत्वकर्ताओं के केस स्टडी का विश्लेषण भी शामिल है। उनकी इस उपलब्धि को महिला नेतृत्व अध्ययन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.