मुंबई ! भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' 21 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों का जबरदस्त प्यार बटोर रही है। यह साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म है।
खेसारी लाल यादव की फिल्मों को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज रहता है, और इस फिल्म ने भी रिलीज होते ही जबरदस्त धूम मचा दी है। फिल्म में हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ शानदार म्यूजिकल लव स्टोरी भी देखने को मिल रही है। खेसारी लाल यादव की एंट्री होते ही सिनेमाघरों में तालियों और सीटियों की गूंज सुनाई दे रही है। दर्शकों के इस उत्साह से खेसारी लाल यादव बेहद खुश हैं।
खेसारी लाल यादव ने कहा, "मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि दर्शकों का मुझे हमेशा से भरपूर प्यार मिला है। 'डंस' को जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है, उससे मैं बेहद उत्साहित हूं और अपने दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन दूं।"
फिल्म के निर्माता सुधीर सिंह ने बताया कि 'डंस' एक बेहतरीन फिल्म बनी है, जिसमें खेसारी लाल यादव ने जबरदस्त मेहनत की है। उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश हमेशा दर्शकों के लिए दमदार फिल्म बनाने की होती है, जिससे उन्हें पूरा मनोरंजन और पैसा वसूल अनुभव मिले।" इस फिल्म में बिहार के बाल कलाकार और गायक आर्यन बाबू भी अहम भूमिका में हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह ने किया है। निर्देशन की कमान धीरज ठाकुर ने संभाली है, जबकि म्यूजिक कृष्ण बेदर्दी और आर्यन पॉटर ने दिया है। फिल्म में शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।