पेसिफिक क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 संपन्न

( 481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 25 16:02

पेसिफिक क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 संपन्न

 

उदयपुर : पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा अंतर राज्य डेंटल क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 22 फरवरी 2025 तक हुआ। इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया जो की 04 राज्य एवं 1 केंद्र शासित प्रदेश से थी। सभी मैच करणपुर एवं खेल गांव चित्रकूट नगर क्रिकेट मैदान में हुए। टूर्नामेंट का फाइनल मैच पेसिफिक डेंटल कॉलेज देबारी एवं गीतांजलि डेंटल रिसर्च इंस्टिट्यूट उदयपुर की टीम के बीच हुआ। इसमें गीतांजलि डेंटल रिसर्च इंस्टिट्यूट टीम विजेता रही।मैन ऑफ़ द मैच डॉ सौरभ सिंह बने। टूर्नामेंट के बेस्ट बेस्टमैन के रूप में डॉ सौरभ सिंह, टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर डॉ अभिनव, बेस्ट फील्डर डॉ वत्सल शाह अहमदाबाद से एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डॉ सौरभ सिंह चुने गये। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि पेसिफिक डेंटल कॉलेज देबारी के प्रिंसिपल डॉ ए.भगवान दास राय , डॉ हेमंत माथुर, डॉ कमलेश गर्ग, डॉ अनिरुद्ध टांक, डॉ असीम जैन, डॉ आशीष बाली,प्रणव खमेसरा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कैलाश असावा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.