उदयपुर में 39वां पंचकर्म चिकित्सा शिविर शुरू

( 818 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 25 10:02

उदयपुर में 39वां पंचकर्म चिकित्सा शिविर शुरू

(mohsina bano)

उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार में 39वें पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग, डॉ. राजीव भट्ट ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शिविर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पंचकर्म चिकित्सा कई जटिल रोगों में राहत प्रदान करती है और इस तरह के शिविर आमजन के लिए लाभकारी हैं।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि यह शिविर जोड़ों के दर्द, घुटनों के दर्द, सर्वाइकल, साइटिका, माइग्रेन, अनिद्रा, अवस्कुलर नेक्रोसिस और बालों की समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए उपयोगी है। इसमें कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, नस्य, सर्वांग स्वेदन, शिरोधारा, बस्तीकर्म सहित विभिन्न पंचकर्म चिकित्सा पद्धतियां अपनाई जा रही हैं।

शिविर में डॉ. ज्योति सिंह देवल, डॉ. संजय माहेश्वरी, वरिष्ठ नर्स इंदिरा डामोर सहित अनुभवी चिकित्सा दल नि:शुल्क सेवाएं दे रहा है। यह पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर रोगियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें पूरी तरह से नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.