(mohsina bano)
उदयपुर । उदयपुर की दो योग विशेषज्ञाएं डॉ. शुभा सुराणा और किरण सोनी वाराणसी में 22-23 फरवरी को आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला योग संगोष्ठी का मंच संचालन करेंगी।
कार्यक्रम के पूर्वार्ध का संचालन किरण सोनी करेंगी, जो विश्वविद्यालय योग केंद्र में अतिथि संकाय के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उत्तरार्द्ध सत्र का नेतृत्व राष्ट्रीय योगिनी सम्मान से सम्मानित डॉ. शुभा सुराणा करेंगी, जो मंच संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगी।
डॉ. शुभा सुराणा ने योग के क्षेत्र में राजस्थान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उनके योग प्रचार-प्रसार के प्रयासों के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं।
सन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीति धुप्पड़ ने बताया कि डॉ. सुराणा एक कुशल योग प्रशिक्षक और शोधकर्ता हैं, जो एससीएमएस कॉलेज, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। योग और आध्यात्म के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय योगिनी सम्मान से नवाजा गया है।
सन कॉलेज के निदेशक डॉ. अरुण मांडोत ने कहा कि डॉ. शुभा सुराणा ने योग को केवल व्यक्तिगत साधना तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर योग पर व्याख्यान दिए और कार्यशालाओं का आयोजन किया।
उन्होंने कहा कि उदयपुर की बेटियां इस महत्वपूर्ण मंच पर राजस्थान की योग परंपरा और इसकी वैश्विक स्वीकार्यता को और मजबूत करेंगी।