सामाजिक न्याय दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन  

( 473 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 25 16:02

शबनम बानों

सामाजिक न्याय दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन  

श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर 20 फरवरी 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में लालगढ़ जाटान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
एडीजे श्री तेनगुरिया ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष 20 फरवरी के दिन विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद सभी नागरिकों के बीच समानता और न्याय को बढा़वा देना है। व्यक्ति का धर्म, लिंग या जाति कोई भी हो, उसे समान अधिकार देने और सामाजिक असमानता, भेदभाव, बेरोजगारी और मानवाधिकारों के हनन जैसे मुद्दों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। एडीजे श्री तेनगुरिया ने बताया कि कोई देश तब ही असल रूप में विकास करता है, जब उसके नागरिकों को एकसमान अधिकार प्राप्त हों। विश्व सामाजिक न्याय दिवस का मकसद लोगों को समान अवसर प्रदान करने पर जोर देना है, जिससे वे जीवन में सामाजिक और आर्थिक उन्नति कर सकें। विधिक सेवा प्राधिकरण में निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर व अज्ञात वाहन से टक्कर होने की स्थिति में मिलने वाली आर्थिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इसके पश्चात् लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ श्री रोहताश यादव ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की व्यक्तियों, महिलाओं व बंदीजन हेतु प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इस हेतु सम्बंधित पीड़ित व्यक्ति के परिवार से किसी तरह का कोई शुल्क प्राधिकरण द्वारा नहीं लिया जाता। इस अवसर पर प्रिंसीपल श्रीमती अंशु गर्ग, श्री राजेश गर्ग, श्री सुरेन्द्र जलंधरा, श्री पवन गरूआ व श्री राधेश्याम बजाज सहित अन्य उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.