रसद विभाग की कार्यवाही जारी-अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेंडर व उपकरण किए जब्त

( 984 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 25 16:02

शबनम बानों

रसद विभाग की कार्यवाही जारी-अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेंडर व उपकरण किए जब्त

उदयपुर। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अवैध एलपीजी रिफीलिंग व घरेलू गैस के व्यवसायिक दुरूपयोग से होने वाली राजस्व हानि तथा गैस सिलेण्डरों की अवैध भण्डारण की रोकथाम हेतु गठित विशेष जॉच दल द्वारा साप्ताहिक कार्यवाही के तहत जिले के मावली ब्लॉक के डबोक क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती पिंकी भाटी, श्रीमती मानसी पण्ड्या, प्रर्वतन निरीक्षक अभिषेक खिंची, रघुनाथ सिंह राठौड़ एवं राहुल तंवर द्वारा डबोक क्षेत्र में की गई आकस्मिक जॉच में प्रतिष्ठान श्री बालाजी गैस सर्विस, जेके सीमेन्ट फेक्ट्री के सामने स्थित दुकान पर अवैध रूप से भण्डारित 13 घरेलू गैस सिलेण्डर व 4 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर एवं गैस रिफिंलिग मशीन जब्त की गई। भटनागर ने बताया कि दोषित फर्मो के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाकर यह जांच निरंतर जारी रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.