उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने ब्रोंकोस्कोप का उपयोग कर ब्रोंकोलिथ हटाने की दुर्लभ सफल सर्जरी की है।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों 65 वर्षीय पुरुष मरीज को रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में भर्ती किया गया। मरीज के बाएं निचले क्षेत्र में कंसॉलिडेशन था। थूक अनिर्णीत था इसलिए चिकित्सकों द्वारा ब्रोंकोस्कोपी की योजना बनाई गई। ब्रोंकोस्कोपी के दौरान बाएं मुख्य ब्रोन्कस की खोज करते समय, ब्रोन्कस के म्यूकोसा में एक पत्थर जैसा घाव दिखा, जिसे बायोप्सी फोरसेप्स का उपयोग करके हटाया गया और डोर्मिया बास्केट एन-ब्लॉक का उपयोग करके निकाला गया। यह एक बहुत ही दुर्लभ मामला है। दुनिया भर में ब्रोंकोस्कोप का उपयोग करके ब्रोंकोलिथ को हटाने के कुछ ही मामले सामने आए हैं जिनमें से दो मामले पिम्स, उदयपुर के हैं। इस सफल सर्जरी में डॉ. रामकृष्ण (एचओडी), डॉ. मोहनन (एपी), डॉ. सानिध्य टांक (एपी), डॉ. करण राज सिंघल (एपी), डॉ. दीक्षांत चौधरी (एपी) और रेजिडेंट्स डॉ. अनिरुद्ध (एसआर), डॉ. गुरमेहर सिंह ठेठी (जेआर-3), डॉ. अर्पित जौहर (जेआर-3), डॉ. शुभनीश चौधरी (जेआर-2), डॉ. गौरांग सिंह राजपूत (जेआर-2), गिरिराज (एंडोस्कोपी तकनीशियन) और राहुल (नर्सिंग स्टाफ) का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।