उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसायटी ने आज सुखाड़ि़या सर्किल स्थित एक रेस्टोरेंट में परम्परागत तरीके से फागोत्सव मनाया। जिसमें फूलों की होली, होली के गीत,बांके बिहारी के भजन गायें।
सोसायटी की संरक्षिका मंजू सिंघटवाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर पारम्परिक खेल खेले गये।जिसमें विजेता टीम को पुरूस्कार प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है। जिसमें हमारी संस्कृति व तीज-त्यौहारों को हमारी युवा पीढ़ी नजदीक से जान सकें। कार्यक्रम में उप संरक्षिका सुनीता मोदी,निधि कुम्भट, अध्यक्ष मोनिका नाहर,मंत्री मधु भण्डारी,तनु शुक्ला,माधुरी तलेसरा व रीना माण्डावत सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।