(mohsina bano)
उदयपुर। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और पंचायती राज राज्य मंत्री श्री एस.पी.एस. सिंह बघेल ने केंद्रीय बजट की महत्वपूर्ण बारीकियों को साझा करते हुए कहा कि सरकार मात्र ₹20 और ₹440 प्रतिमाह के प्रीमियम पर 4 लाख रुपये तक का बीमा और निधन पर 10 लाख रुपये तक की सहायता राशि उपलब्ध कराएगी।
इस दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को "मृत्यु कुंभ" कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे "पुष्टिकरण की होड़" करार दिया। बघेल ने चुनौती देते हुए कहा, "जरा उन पर तो बोल कर देखिए!"
इस विशेष संवाद में सांसद मन्नालाल रावत, भाजपा नेता चंचल अग्रवाल, प्रमोद सामर और शहर जिला अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।