श्रीगंगानगर, भारत सरकार के कृषि विभाग की ओर से संचालित किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अधीनस्थ क्षेत्रों में आयोजित हो रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण करते हुए उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
शिविरों में अब तक हुई प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त उपखण्ड अधिकारी नियमित रूप से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का निरीक्षण कर अधिकाधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करें। समस्या आने पर तत्काल निस्तारण करवायें। किसानों की विशिष्ट फार्मर आईडी बनाने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये। समस्त विभागों के अधिकारी शिविरों के दौरान मौजूद रहकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दें और उनका पंजीकरण करवाते हुए लाभान्वित भी करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण जल्द करवायें ताकि आमजन को राहत मिल सके। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जनसमस्याओं का समुचित और संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाये। पंचायत और वार्ड पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव नियमानुसार और आवश्यक कार्यवाही के पश्चात तैयार करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि फसल खराबा प्रकरणों के साथ-साथ पंच, सरपंच, सदस्य सहित अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के रिक्त पदों की सूचना तत्काल भिजवाई जाये।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एसडीएम गंगानगर श्री रणजीत कुमार, तहसीलदार श्री सुभाष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे जबकि जिले के अन्य उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार वीसी के माध्यम से जुड़े।