27 व 28 फरवरी को होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा

( 434 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 25 18:02

शबनम बानों

27 व 28 फरवरी को होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा

जैसलमेर। जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 27 व 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने परीक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना व्यवधान के परीक्षा सम्पन्न हो सके, इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

जिला कलक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन केन्द्रों में परीक्षा होगी, वहां बिना अनुमति किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वीडियोग्राफी, पेयजल, विद्युत, पुलिस जाब्ता सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नियमानुसार समस्त परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी करवाई जाये। अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने परीक्षा नियंत्रण कक्ष में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये सीएमएचओ को निर्देशित किया।

परीक्षा प्रकोष्ठ के सह-समन्वयक श्री रामनिवास शर्मा ने बैठक में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 की तैयारियों से अवगत करवाते हुए बताया कि जिले में परीक्षा संचालन के लिए एरिया अधिकारी, जोनल अधिकारी, फ्लाइंग कम ओएमआर, पेपर कोर्डिनेटर, पर्यवेक्षक, फील्ड सुपरवाईजर एवं वीक्षक नियुक्त सहित अन्य व्यवस्थाएं यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 का आयोजन 27 फरवरी को दो पारियों एवं 28 को एक पारी में होगा। प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक रहेगी। राजकीय एवं निजी सहित जिले में कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें कुल 8,202 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री भंवर सिंह उदावत, सर्किल इंस्पेक्टर प्रेमदान रतनू सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.