प्रमोशनल सॉन्ग 'अभिमन्यु' के साथ 'क्रेजी' का धमाका

( 1398 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 25 10:02

प्रमोशनल सॉन्ग 'अभिमन्यु' के साथ 'क्रेजी' का धमाका

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी 'क्रेजी' का प्रमोशनल सॉन्ग 'अभिमन्यु' रिलीज़ हो गया है। "अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू..." इस गाने के बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म के मिस्ट्री और थ्रिलर एलिमेंट को और भी प्रभावशाली बना दिया है।

इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें दिग्गज गायक किशोर कुमार की ओरिजिनल आवाज़ बरकरार रखी गई है, जिससे इसका साउंडट्रैक नॉस्टैल्जिक टच देता है। लेकिन जो इसे और भी खास बनाता है, वह हैं अद्भुत विजुअल्स, जो पहले कभी नहीं देखे गए। यह गाना सिर्फ एक संगीत अनुभव नहीं, बल्कि एक दमदार सिनेमैटिक स्पेक्टेकल है, जो दर्शकों को इंटरेक्टिव और हाइपर-रियलिस्टिक वर्ल्ड में ले जाता है।

थ्रिलर फिल्म 'क्रेजी' को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन ने को-प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.