सुखाड़िया विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षाएँ प्रारंभ, उड़नदस्ता सख्त निगरानी में

( 609 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 25 10:02

सुखाड़िया विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षाएँ प्रारंभ, उड़नदस्ता सख्त निगरानी में

(Dr. rc kumawat)

सत्र 2024-25 की वार्षिक पद्धति परीक्षाएँ विभिन्न चरणों में प्रारंभ हो रही हैं। प्रथम चरण में स्वयंपाठी तृतीय वर्ष की परीक्षाएँ 20 फरवरी 2025 से आयोजित की जा रही हैं, जबकि द्वितीय चरण में नियमित एवं पूर्व छात्र, स्नातक एवं बी.एड. पाठ्यक्रम की परीक्षाएँ 6 मार्च 2025 से प्रारंभ होंगी। ये परीक्षाएँ तीन पारियों में 66 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएँगी, जिनमें 60,000 से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी की सख्त व्यवस्था की गई है, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सीधे मॉनिटर किया जाएगा।

इस सत्र से मुख्य उत्तरपुस्तिका के मुखपृष्ठ में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। परीक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के अंक ऑनलाइन पोर्टल पर सीधे दर्ज करने होंगे। सभी परीक्षा संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं।

परीक्षाओं की नकल रोकथाम हेतु प्रो. मनोज कुमार जैन (विज्ञान महाविद्यालय) को विश्वविद्यालय उड़नदस्ता समन्वयक नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे।

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएँ मार्च 2025 में प्रस्तावित हैं, जिनकी समय-सारणी शीघ्र ही विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षार्थियों को नियमित अपडेट के लिए वेबसाइट का अवलोकन करने की सलाह दी जाती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.