जिला कलेक्टर सुनेगें जन परिवेदनाएं, की समीक्षा बैठक

( 624 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 25 11:02

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

जिला कलेक्टर सुनेगें जन परिवेदनाएं, की समीक्षा बैठक

(mohsina bano)
जैसलमेर। आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे सूचना एवं प्रौद्योगिकी (डीओआईटी) वीसी कक्ष में जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित होगी। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे।

सहायक निदेशक शिवा जोशी ने बताया कि इस जन सुनवाई में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। आमजन से आग्रह किया गया है कि वे अपनी समस्याएं प्रस्तुत करें।

ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
जैसलमेर, 19 फरवरी। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का प्रभावी संचालन कर आमजन को राहत दें तथा स्वीकृत विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें।

बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक हित को ध्यान में रखकर कार्य किए जाएं तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया और विकास अधिकारियों को समयबद्ध मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सांदू, जिला परिषद अभियंता, पंचायत समिति के सहायक व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.