फिल्म 'सरकारी बच्चा' 28 फरवरी को होगी रिलीज

( 1926 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 25 10:02

फिल्म 'सरकारी बच्चा' 28 फरवरी को होगी रिलीज

प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय

फ्लाइंग बर्ड पिक्चर्स के बैनर तले दानिश सिद्दीकी द्वारा निर्मित और सूर्यकांत त्यागी व दानिश सिद्दीकी द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सरकारी बच्चा' 28 फरवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म मानवीय संवेदनाओं को उजागर करने के साथ-साथ मनोरंजन का भरपूर डोज़ देने के लिए तैयार है।

हाल ही में जारी फिल्म के आधिकारिक पोस्टर में मुख्य किरदारों की झलक के साथ नायक के मिशन को भी दर्शाया गया है। कहानी एक युवक की योग्यता साबित करने की जद्दोजहद को दर्शाती है, जो प्यार ही नहीं बल्कि अपने होने वाले ससुर की शर्तों के अनुसार सरकारी नौकरी पाने के लिए संघर्ष करता है।

मुख्य कलाकार: रुसलान मुमताज़ और अन्या तिवारी के अभिनय से सजी इस फिल्म की शूटिंग बुंदेलखंड और महोबा (उत्तर प्रदेश) के निकटवर्ती इलाकों में की गई है।

संगीत: फिल्म का साउंडट्रैक बेहद खास है, जिसमें जावेद अली, रितु पाठक, रितु राज मोहंती और हरमन नाजिम की आवाज़ें शामिल हैं। संगीत निर्देशन दानिश अली, नजाकत शुजात और सहजन शेख सागर ने किया है।

विशेष आकर्षण: प्रसिद्ध क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बहन, अभिनेत्री श्रेष्ठा अय्यर इस फिल्म में नज़र आएंगी, जिनका एक शानदार आइटम सॉन्ग भी दर्शकों को देखने को मिलेगा।

अन्य कलाकार: बिजेंद्र काला, एहशान खान, दिवंगत जूनियर महमूद, आशीष सिंह, दानिश सिद्दीकी, गुरप्रीत कौर चड्ढा, रिजवान सिकंदर, अनुपूर्णिमा, सुहानी सुधी, नसीम सिद्दीकी, आन्या और हेमंत चौधरी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

फिल्म में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजेडी का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा, जो सिनेदर्शकों के लिए एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव साबित होगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.