संगम विश्वविद्यालय में SUKH टैलेंट हंट का सफल आयोजन

( 529 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 25 10:02

संगम विश्वविद्यालय में SUKH टैलेंट हंट का सफल आयोजन

(mohsina bano)

भीलवाड़ा – संगम विश्वविद्यालय में आयोजित नॉलेज हंट परीक्षा (SUKH) का अंतिम दौर बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन में 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन और उद्देश्‍य
कार्यक्रम का उद्घाटन संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) करुणेश सक्सेना ने किया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास विकसित होता है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में ज्ञान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना था।

प्रतिभागियों को सम्मान और पुरस्कार
मार्केटिंग हेड अमित जैन ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 300 छात्रों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि शीर्ष 20 छात्रों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में 100 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया, जिससे यह प्रतियोगिता उनके लिए एक बड़ा अवसर बनी।

संगम विश्वविद्यालय की उपलब्धियां
संगम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव मेहता ने विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय शिक्षा और सहायक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

उपस्थित गणमान्य और भविष्य की योजनाएं
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और शिक्षक भी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बताते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, जिससे छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का और अधिक अवसर मिल सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.