पैसिफिक मेडिकल की पत्रिका (जर्नल) के विशेष अंक का प्रकाशन 

( 612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 25 10:02

पैसिफिक मेडिकल की पत्रिका (जर्नल) के विशेष अंक का प्रकाशन 

उदयपुर -पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा प्रकाशित 'पैसिफिक जनरल ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेस ' के "क्रोनो न्यूट्रीशियन ( पोषण) ओर ट्रेस एलिमेंट्स ( तत्वों)"  विषय पर आधारित विशेष अंक का प्रकाशन किया गया। प्रधान संपादक डॉ. एस. के. वर्मा तथा संपादक रविन्द्र बांगड ने इस विशेषांक की एक प्रति संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल तथा सीईओ शरद कोठारी को औपचारिक रूप से रिलीज करने के लिए भेंट की। इस अवसर पर राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह त्रैमासिक शोध पत्रिका पिछले 9 वर्षों से निरन्तर प्रकाशित हो कर  दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है और देश के सभी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के पुस्तकालयों में निःशुल्क भेजी जाती है। मुख्य संपादक डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि अब तक के प्रकाशित अंकों में न केवल पैसिफिक मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में वरन अमेरिका, नेपाल, नाइजेरिया,मुम्बई, गुजरात, मध्यप्रदेश तथा दूसरे कॉलेजों से भी प्रकाशन के लिए विभिन्न विषयों पर शोध लेख प्राप्त हुए हैं जो संपादक रविन्द्र बांगड तथा संपादक मंडल के अन्य सदस्यों के अथक प्रयासों का परिणाम है। इस विशेषांक की चर्चा करते हुए डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि क्रोनो  पोषण एक मौलिक अवधारणा है कि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य न केवल भोजन की मात्रा ओर गुणवत्ता से प्रभावित होता है वरन भोजन करने के समय ओर व्यक्ति की सर्केडियन लय से भी प्रभावित होता है। वर्तमान में विज्ञान के क्षेत्र में इस विषय पर बहुत अधिक अनुसंधान हो रहा है। इस संदर्भ में इस विषय पर पत्रिका के विशेष अंक का प्रकाशन अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हैं।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.