राजस्थान सरकार का बजट सराहनीय: निहालचंद

( 666 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 25 08:02

राजस्थान सरकार का बजट सराहनीय: निहालचंद

(mohsina bano)

श्रीगंगानगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री निहालचंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत राजस्थान सरकार का बजट सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट किसानों, युवाओं, व्यापारियों और बेरोजगारों के लिए लाभकारी साबित होगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त सहायता राशि को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है। अब किसानों को केंद्र से 6,000 रुपये और राज्य सरकार से 3,000 रुपये मिलाकर कुल 9,000 रुपये की सहायता मिलेगी। गेहूं खरीद पर भी सरकार ने 150 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है, जो किसानों के लिए लाभदायक होगा।

बजट में अगले वर्ष तक दो लाख घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। 183 नगर निकायों में 5,000 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जबकि गर्मी के मौसम में जल संकट से निपटने के लिए 182 करोड़ रुपये का कंटीजेंसी प्लान लागू किया जाएगा। ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 50,000 किसानों को नए कृषि विद्युत कनेक्शन और 5 लाख परिवारों को घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे। साथ ही, सोलर उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये के विवेकानंद रोजगार कोष की स्थापना की गई है और रोजगार नीति 2025 लागू की जाएगी। आगामी वर्ष में 1.25 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, वृद्धजन, विधवा, एकल नारी और विशेष योग्यजन पेंशन राशि को बढ़ाकर 1,250 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.