प्योर ईवी और जियोथिंग्स ने की साझेदारी, स्मार्ट राइडिंग अनुभव में सुधार

( 987 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 25 11:02

प्योर ईवी और जियोथिंग्स ने की साझेदारी, स्मार्ट राइडिंग अनुभव में सुधार

(mohsina bano)

भोपाल : भारत के प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता प्योर ईवी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और टेलीमैटिक्स को एकीकृत करने के लिए जियोथिंग्स के साथ साझेदारी की है। इस समझौते के तहत, जियोथिंग्स के स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर्स, 4जी कनेक्टिविटी और टेलीमैटिक्स से वाहनों की कार्यक्षमता और इंटरएक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। उपयोगकर्ता अब अपने वाहन के प्रदर्शन की वास्तविक समय में निगरानी कर सकेंगे और बेहतर कनेक्टिविटी का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

प्योर ईवी के संस्थापक और एमडी डॉ. निशांत डोंगरी ने कहा कि यह साझेदारी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नए मानकों तक पहुंचाने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में मदद करेगी। जियो प्लेटफॉर्म्स के अध्यक्ष आशीष लोढ़ा ने भी इस साझेदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर के भविष्य को आकार देगा और टिकाऊ परिवहन समाधानों को बढ़ावा देगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.