(MOHSINA BANO)
जैसलमेर,17 फरवरी। राज्य के षहरी क्षेत्रों में नवीनतम डिजिटल भू- अभिलेखांे के निर्माण के लिए के ‘‘डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉडर््स मॉडर्नाइजेषन प्रोग्राम’’(क्पहपजंस प्दकपं स्ंदक त्मबवतके डवकमतदप्रंजपवद च्तवहतंउउम )(क्प्स्त्डच्) के तहत् केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार द्वारा जारी नक्षा(छ।ज्ञैभ्।)
पायलट प्रोजेक्ट की देषव्यापी लॉचिंग 18 फरवरी को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा की जा रही है।
नगर परिषद् जैसलमेर आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट में राजस्थान से जैसलमेर शहर का चयन किया गया है। साथ ही उन्हांेने बताया कि इस पायलट प्र्रोजेक्ट का देषव्यापी लॉचिंग प्रोग्राम का लाईव प्रसारण 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे नगर परिषद् जैसलमेर के मिटिंग हॉल में रखा गया है।