(mohsina bano)
मुंबई : हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय गायक शब्बीर कुमार ने निर्माता-निर्देशक एजाज अहमद के साथ मिलकर ‘ऐसा अपना याराना’ गाने की रिकॉर्डिंग की। इस गाने के बोल अहमद सिद्दीकी ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर दीन मोहम्मद हैं। गाने की रिकॉर्डिंग अलका याग्निक के स्टूडियो में हुई।
शब्बीर कुमार ने इस गाने को अपनी खास मेलोडियस आवाज में गाया, जिसमें डॉक्टर फहीम का साथ है। यह युगल गीत जल्द ही रिलीज होगा और संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन तोहफा होगा। शब्बीर कुमार ने बताया कि दोस्ती पर आधारित गाने आजकल कम ही बनते हैं, और इस गाने से उन्हें अपनी दोस्ती का अहसास हो रहा है।
‘ऐसा अपना याराना’ गाना 7 हेवन म्यूजिक चैनल पर रिलीज होगा।