(mohsina bano)
उदयपुर। संगीत संस्था सुरों की मंडली द्वारा संगीतमय कार्यक्रम "हम तुम" का आयोजन रविवार दोपहर 1 बजे अशोका पैलेस में होगा।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर शहर के संगीत प्रेमियों में उत्साह है। 70 से अधिक प्रतिभागी बसंत ऋतु पर आधारित युगल प्रेम गीत प्रस्तुत करेंगे।
संयोजक वीनू वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक डॉ. प्रेम भंडारी होंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कैलाश केवल्या के नेतृत्व में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, जिसका समापन शनिवार को हुआ।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।