अशोका पैलेस में गूंजेंगे युगल गीत आज

( 3037 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 25 08:02

अशोका पैलेस में गूंजेंगे युगल गीत आज

(mohsina bano)

उदयपुर। संगीत संस्था सुरों की मंडली द्वारा संगीतमय कार्यक्रम "हम तुम" का आयोजन रविवार दोपहर 1 बजे अशोका पैलेस में होगा।

संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर शहर के संगीत प्रेमियों में उत्साह है। 70 से अधिक प्रतिभागी बसंत ऋतु पर आधारित युगल प्रेम गीत प्रस्तुत करेंगे।

संयोजक वीनू वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक डॉ. प्रेम भंडारी होंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कैलाश केवल्या के नेतृत्व में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, जिसका समापन शनिवार को हुआ।

कमेटी का गठन कर सौंपी गई जिम्मेदारियां

  • वीनू वैष्णव - सोशल मीडिया, न्यूज़ और सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रबंधन
  • कैलाश केवल्या - अभ्यास, साउंड और तकनीकी कार्य
  • चंद्र प्रकाश गंधर्व - अतिथि एवं प्रतिभागी स्वागत-सत्कार
  • निखिल माहेश्वरी व गोपाल गोठवाल - मंच सज्जा और डिज़ाइन
  • अनिता सिंघी व बृजेश कुमार मिश्रा - मंच संचालन
  • योगेश उपाध्याय - साउंड एवं ट्रैक संकलन एवं संचालन

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.