साप्ताहिक बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

( 749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 25 07:02

साप्ताहिक बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

(mohsina bano)

जैसलमेर। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले की आवश्यक सेवाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को बजट घोषणाओं के समय पर क्रियान्वयन की प्राथमिकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में भूमि आवंटन बाकी है, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। इसके अलावा, सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के समय सीमा में निस्तारण को सुनिश्चित करने और संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए।

उन्होंने पेंशनर्स का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराने, जलदाय और विद्युत विभाग के नलकूपों की विद्युतीकरण प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की बात की।

सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत बकाया कार्यों के पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए। जिला कलक्टर ने चार दीवारी रहित विद्यालयों के निर्माण कार्य और शौचालयों के निर्माण को प्राथमिकता देने की बात की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.