कोटा। सीआई भूपेंद्र सिंह को मिली बड़ी कामयाबी, चंद्र घंटे में हत्यारे को किया गिरफ्तार, मामूली बात पर साथी की हत्या।
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में मनोज मौर्य की उसी के साथी विशाल ने मामूली बात को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की खबर पर सीआई भूपेंद्र सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ हत्यारे की तलाश शुरू की और कुछ घंटे में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।विशाल कुमार पुत्र अनिल कुमार उम्र 21 साल निवासी अदोरा जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश हाल अनन्तपुरा थाना अनन्तपुरा कोटा शहर को डिटेन कर थाना पर लाकर पुछताछ की गई पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि मे गुटखा फैक्ट्री रोङ नम्बर 05 में काम करता हूं ओर मेरे साथ मनोज भी काम करता है हमारी दो दिन पहले खाने की बात को लेकर लङाई हुई थी जिसमे मनोज ने मेरे चेहरे पर घुस्सा मार दिया था जिसे निलगु निशान हो गया जिसको देखकर वो मुझ पर हंसता था। इस लडाई का बदला लेने के लिए मैने कल ही उसको जान से मारने का सोच लिया था इसके लिए मैने आज ही उसको खत्म करने का सोच लिया था। मनोज सुबह फैक्ट्री से काम खत्म करके कमरे में आकर सो रहा था दोपहर मे मैने मौका देखकर सोते हुए मनोज के गले पर चाकू से हमला कर दिया फिर मनोज मौर्या के लहुलूहान देखकर मै कमरे से भाग गया।