पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: उदयपुर लेकसिटी वारियर व दिल्ली चौलेंजर्स ने मुकाबले जीते

( 783 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 25 17:02

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: उदयपुर लेकसिटी वारियर व दिल्ली चौलेंजर्स ने मुकाबले जीते

उदयपुर। लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर रविवार से पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन शुरू हुआ। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं दिल्ली रणजी टीम के कप्तान आयुष बडोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए खेलप्रेमी व शहरवासी बड़ी संख्या में पहुंचे। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में उदयपुर लेकसिटी वारियर ने  पहले खेलते हुए उपेंद्र यादव के 42 और मयंक रावत की 31 रन की बदौलत निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 195 रन बनाए। अभिमन्यु लांबा ने 4 व राहुल ने दो विकेट लिए। जवाब में उदयपुर क्रिकेट एकेडमी सभी विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। आयुष बडोनी ने 32 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मौनी ग्रेवाल ने तीन विकेट लिए।
आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने तजेंदर ढिल्लो के 42 रन की मदद से 114 रन बनाए। जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स ने उवेश अहमद के 36 व करण शर्मा के 30 रन की बदौलत 11 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
इससे पहले उदघाटन समारोह में प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक व भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया। प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चौलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, रवि बिश्नोई, रजत पाटीदार, यश धूल, सुयश प्रभु देसाई, आयुष बदोनी, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा भी गेंद व बल्ले से अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी। शुरूआती छह मैच फील्ड क्लब मैदान पर और सेमीफाइनल और फाइनल मैच मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जाएंगे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.