"वे फॉरवर्ड  टू ए रॉबस्ट करियर" करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन

( 476 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 25 16:02

"वे फॉरवर्ड  टू ए रॉबस्ट करियर" करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन

महाराणा प्रताप टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (CTAE) में विद्यार्थियों के लिए "वे फॉरवर्ड  टू ए रॉबस्ट करियर" -करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया । सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. विक्रमादित्य दवे ने अतिथि का स्वागत करते हुए करियर गाइडेंस की महत्ता पर प्रकाश बताया डाला ।

सेमिनार में जाने-माने करियर काउंसलर, विदेश शिक्षा एक्सपर्ट और जे.एस. ग्लोबल उदयपुर जितेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के साथ सफल व मजबूत करियर के लिए उपयोगी जानकारियां और रोड़मेप साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए  बताया कि आज टेक्नोलॉजी बड़े पैमाने पर देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था को दिशा दे रही है ‌और आप भाग्यशाली है कि आप टेक्नोलॉजी क्षेत्र के ही विद्यार्थी हैं। आपके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर डाटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी से लेकर ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी तक में रोजगार के असंख्य अवसर उपलब्ध है बस आपको उनके लिए खुद को तैयार करना है।

उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे कॉलेज शिक्षा के दौरान पाठ्यक्रम के साथ-साथ अत्यंत जरूरी सोफ्ट स्किल भी डेवलप करें तो बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।"गीग अर्थव्यवस्था" पर चर्चा करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को  अपनी योग्यता व इच्छा अनुसार पार्ट टाइम जॉब करने की भी सलाह दी करियर गाइडेंस और मोटिवेशन के साथ ही विद्यार्थी को विदेश में उपलब्ध उच्च शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में नौकरी के सुनहरे अवसरों के बारे में भी उपयोगी जानकारी दी गई कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता डॉक्टर सुनील जोशी  ने गाइडेंस सेमिनार के लिए श्री जितेंद्र सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.