धरियावद में 41 विकास कार्यों को मंजूरी

( 1035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 25 06:02

धरियावद में 41 विकास कार्यों को मंजूरी

उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के प्रयासों से धरियावद पंचायत समिति में 3.91 करोड़ रुपये की लागत से 41 विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है।

डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट प्रतापगढ़ की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनुमोदन के बाद जिला कलेक्टर ने इन कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की। सांसद रावत ने बताया कि विभिन्न गांवों में सीसी रोड, स्कूलों में कक्षा-कक्ष, खेल मैदान, एनीकट, पुलिया और आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य होंगे।

मुख्य कार्यों में अरबड़ा विद्यालय में 20 लाख की लागत से इंटरलॉक टाइल्स, शौचालय, चारदीवारी और खेल मैदान, भरकुंडी विद्यालय में 15 लाख का आरसीसी निर्माण, भुंगाभट गांव में 15 लाख का सीसी रोड और खोड़ावेला कड़ेया नाला में 15 लाख का एनीकट शामिल हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.