सामुहिक डिग्गी निर्माण के लिए सहमति 19 फरवरी तक संबंधित अधिषाषी अभियंता नहर परियोजना कार्यालय में निर्धारित प्रारुप में प्रस्तुत करें

( 709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 25 06:02

शबनम बानों

जैलसमेर। जैसलमेर संभाग के समस्त कमाण्ड क्षेत्र के सभी काष्तकारों को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के अन्तर्गत सिंचित क्षे़त्र को प्रवाह से सुक्ष्म सिंचाई पद्वति पर परिवर्तित करने के लिए इन्दिरा गांधी नहर विभाग द्वारा 09 पैकेज में कार्य स्वीकृत किए गए थे।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता इगानप भगवानाराम विष्नोई ने बताया कि इसके तहत कार्यो में दो या दो से अधिक मुरब्बों के मध्य साझा डिग्गी का निर्माण भूमि धारक काष्तकारों की सहमति से किया जाना था। कार्य सम्पादन के लिए विभाग द्वारा नहरों के कमाण्ड क्षे़त्र में फील्ड सर्वे, बैठके इत्यादि आयोजित कर योजना की जानकारी दी गई एवं सामुहिक डिग्गीयों के निर्माण के लिए वांछित सहमतियां प्राप्त करने के प्रयास किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत भी मार्च 2023 से आज तक कुल वांछित 5189 डिग्गीयों की सहमति की तुलना मे 1981 डिग्गीयों की सहमति ही प्राप्त हो सकी है। इस योजना में सामुहिक डिग्गी निर्माण की सहमति प्रदान करने के लिए अंतिम अवसर देते हुए  समस्त काष्तकारों से पुनः आग्रह किया है कि वे दिनांक 19 फरवरी 2025 तक अपनी सहमति खण्डीय कार्यालय में उपस्थित हो कर आवष्यक रूप से प्रदान करें। साथ ही अन्तरिम सहमति संबंधित अधिषाषी अभियन्ता को उनके मोबाईल पर व्हाट्स एप पर संलग्न प्रपत्र में भी भेज सकते है।

उन्होंने बताया कि अधिषाषी अभियंता 23वां खण्ड, इगांनप, मोहनगढ रोहित जारवार के मोबाईल नंबर 9785606330 ये हैं। इसी प्रकार अधिषाषी अभियंता 19वां खण्ड, इगांनप, जैसलमेर रघुवीर सिंह सुमन के मोबाईल नंबर 9414762052, टी.एम.सी खण्ड, इगांनप, मोहनगढ चैनाराम इनानिया के मोबाईल नंबर 7014768134, सा.गो.शा खण्ड, इगांनप, रामगढ, सुनील के मोबाईल नंबर 8306500686, वा.को खण्ड-ाा, इगांनप, जैसलमेर, भाग्यषाली मीना के मोबाईल नंबर 9414046680 हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.