(mohsina bano)
के डी अब्बासी, कोटा | रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बदमाश जगदीश चंद्र को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने लोको कॉलोनी पानी टंकी के पास से उसे दबोचा। कोटा सिटी एसपी अमृता दूहन के निर्देश पर थाना प्रभारी ने विशेष पुलिस टीम गठित की, जिसमें एएसआई राम सिंह, कांस्टेबल मदनलाल, नमो नारायण, कालूराम, लक्ष्मण और राजेंद्र शामिल रहे। टीम ने कार्रवाई कर बालिता कुन्हाड़ी निवासी जगदीश चंद्र से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।