'वसुंधरा' सीरीज का पायलट एपिसोड हुआ लॉन्च

( 4100 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 25 06:02

'वसुंधरा' सीरीज का पायलट एपिसोड हुआ लॉन्च

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

मुंबई के मड आइलैंड स्थित 'शुभम विला' में सपना फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्माता त्रय हरि ओम शर्मा, राम प्रसाद शर्मा और निशीथ एम टोलिया द्वारा बहुप्रतीक्षित टेलीविजन सीरीज 'वसुंधरा' का पायलट एपिसोड धूमधाम से लॉन्च किया गया। यह शो डीडी 1 पर प्रसारित होगा। नटवर चावड़ा इसके एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। चर्चित सोशल मीडिया कलाकार वसुंधरा प्रसाद को इस शो के जरिए पहली बार प्रस्तुत किया जा रहा है। चर्चित निर्देशक चंद्र सेन द्वारा निर्देशित इस पारिवारिक ड्रामा सीरीज में रणजीत, सुदेश बेरी, वर्षा उसगांवकर, सुधा चंद्रन, कोयलिया लहरी, स्मिता ओक, शहबाज खान, आदि ईरानी, राजू श्रेष्ठ, बबीता ठाकुर और मास्टर आयुष्मान अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.