महिला शक्ति ने चिकित्सा शिविर में रचा इतिहास

( 2972 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 25 05:02

महिला शक्ति ने चिकित्सा शिविर में रचा इतिहास

(mohsina bano)

उदयपुर। महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल पेश करते हुए राहडा फाउंडेशन द्वारा बेडवास पंचायत समिति भवन में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सभी वॉलंटियर्स महिलाएँ रहीं। इस शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए चिकित्सकीय परामर्श लिया।

शिविर का शुभारंभ उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने किया और स्वयं भी हेल्थ चेकअप करवाया। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने का आग्रह किया, जिससे बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सके। शिविर में रक्त परीक्षण, ईसीजी, टीएमटी, स्त्री रोग विशेषज्ञ सेवा, नेत्र जांच एवं आवश्यक दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

92 वर्षीय बुजुर्ग को घर तक छोड़ा
राहडा फाउंडेशन की संस्थापक अर्चना सिंह चारण ने बताया कि शिविर में आए कई जरूरतमंद मरीजों को टीम द्वारा उनके घर तक छोड़ा गया। एक 92 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी स्वास्थ्य समस्या के साथ घर में बिजली न होने की परेशानी भी साझा की, जिस पर फाउंडेशन ने समाधान का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों में जागरूकता और उत्साह
बेडवास ग्राम पंचायत के सरपंच शंकर लाल गमेती और उनकी टीम ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। ग्रामीणों में बीमारियों की जांच को लेकर उत्साह और जागरूकता देखी गई। कुछ मरीजों को बड़े अस्पताल में दिखाने की भी सलाह दी गई।

पोस्टर विमोचन और प्रशासनिक सराहना
उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने स्वास्थ्य शिविर के पोस्टर का विमोचन कर इस पहल की सराहना की। कोरोमंडल इंटरनेशनल की ओर से भी शिविर में सहयोग दिया गया। यह शिविर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.